‘थामा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की पहली हॉरर फिल्म, दिवाली पर होगी रिलीज

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

मुंबई: मैडॉक फिल्म्स के बहुप्रतीक्षित हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें पहली बार आयुष्मान खुराना हॉरर-थ्रिलर जॉनर में कदम रख रहे हैं और उनकी जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

फिल्म के टीजर में आयुष्मान खुराना ‘आलोक’ के किरदार में हैं, जिसे मानवता की आखिरी उम्मीद बताया गया है। रश्मिका मंदाना ‘ताड़का’ की भूमिका निभा रही हैं, जो अंधेरे में पहली किरण है। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षसन’ नामक एक शक्तिशाली खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसे अंधेरे का बादशाह कहा गया है। परेश रावल ‘मिस्टर राम बजाज गोयल’ का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में आयुष्मान और नवाजुद्दीन के बीच की टक्कर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

टीजर में मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है और इसे मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान: 10 करोड़ पौधे लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हुआ पूरा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई