कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, भारतीय उद्यमियों में फैली दहशत

कपिल शर्मा
कैप्स कैफे

सरे (कनाडा)। मशहूर भारतीय कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के हाल ही में खुले कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की घटना ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय और उद्यमियों के बीच चिंता और भय का माहौल खड़ा कर दिया है। यह घटना सरे शहर के न्यूटन इलाके में गुरुवार तड़के घटी। हालांकि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, पर रेस्टोरेंट को क्षति पहुंची है।

कैफे की टीम ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के आगे झुकने वाले नहीं हैं। हमने यह कैफे समुदाय में गर्मजोशी और संवाद लाने के उद्देश्य से खोला था, और उस सपने पर हमला दिल दहला देने वाला है।”

लगातार बढ़ रही हैं गोलीबारी की घटनाएं वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, जून से अब तक सरे शहर में पांच से अधिक फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें अधिकतर दक्षिण एशियाई मूल के उद्यमी निशाना बने हैं।

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

11 जून: एबॉट्सफोर्ड के व्यवसायी सतविंदर शर्मा (56) की गोली मारकर हत्या। 7 जून: लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष कुमार पर फायरिंग, जो रिफ्लेक्शन बैंक्वेट हॉल्स के मालिक भी हैं।

कुमार ने बताया कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब स्थानीय व्यापारी अपने व्यवसाय बंद करने या स्थानांतरण का विचार कर रहे हैं। उन्होंने जबरन वसूली से जुड़े मामलों में सूचना देने पर 100,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है।

सुरक्षा को लेकर चिंता सरे पुलिस सेवा के स्टाफ सार्जेंट लिंडसे ह्यूटन ने बताया कि उन्हें इस मामले में खालिस्तानी एंगल की खबरों की जानकारी है, लेकिन इस घटना को किसी विशेष समूह से जोड़ने के लिए अभी पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।

स्थानीय निवासी मनिंदरदीप कौर ने कहा, “सरे जैसे शांतिप्रिय शहर में यह घटना चिंताजनक है।”
वहीं, शारिन व्हिट्टी ने कहा, “कपिल शर्मा हमारे समुदाय का गौरव हैं। उनके रेस्टोरेंट पर हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।”

यह भी पढ़े : दिल्लीवासियों को अब मिलेगा सरस घी – वो भी रियायती दरों पर