तलाक की अटकलों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा

गोविंदा
गोविंदा

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से अनबन और तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था। हालांकि, तब गोविंदा के वकील ने स्पष्ट किया था कि तलाक की अर्जी जरूर दाखिल हुई थी, लेकिन आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है।

सुनीता आहूजा ने भी एक इंटरव्यू में गोविंदा से अलग होने की खबरों का खंडन किया था। लेकिन अब एक बार फिर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता आहूजा ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की एक नई अर्जी दाखिल की है। यह याचिका हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत दिसंबर 2024 में दायर की गई थी, जिसमें सुनीता ने गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

गोविंदा
गोविंदा

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सुनीता आहूजा हर सुनवाई में उपस्थित रही हैं, जबकि गोविंदा कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। यहां तक कि अदालत के निर्देश के बावजूद उन्होंने काउंसलिंग सेशंस में भी हिस्सा नहीं लिया। इसी वजह से तलाक की कार्यवाही अब गंभीर मोड़ लेती दिखाई दे रही है।

इन अफवाहों और विवादों के बीच, बीती रात गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह पूरी तरह सफेद रंग की पोशाक में नजर आए – सफेद ट्राउज़र, जैकेट और कैजुअल टी-शर्ट पहने एक्टर काफी डैशिंग लग रहे थे। उन्होंने डार्क एविएटर सनग्लासेस लगाए हुए थे और क्लीन-शेव लुक में वह स्मार्ट दिख रहे थे। पैपराजी ने जैसे ही उन्हें कैमरे में कैद किया, गोविंदा ने हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर सभी का अभिवादन किया। उनका यह बेफिक्र अंदाज यह संकेत दे रहा था कि वह अपनी निजी जिंदगी की मुश्किलों को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : एशिया कप हॉकी के लिए मलेशियाई टीम राजगीर पहुंची, कप्तान ने कहा- भारत को हराना आसान नहीं होगा