- जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छाया
- हुमा कुरैशी और अमृता राव की जोड़ी पहली बार साथ
- अक्षय-वारसी संग कोर्टरूम क्लैश और कॉमिक टाइमिंग का तड़का
‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर आते ही दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। हर फ्रेम में कोर्टरूम का हंगामा और हंसी का तड़का देखने को मिला। सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रेलर को हाथों-हाथ लिया और अब उन्हें फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है।
इस बार की सबसे बड़ी खासियत है हुमा कुरैशी और अमृता राव की साथ में वापसी। हुमा अपने पुराने किरदार पुष्पा पांडे के तेवर और चटपटी अदाओं से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करेंगी। वहीं अमृता राव संध्या त्यागी के सौम्य लेकिन दमदार किरदार के साथ लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी।
दोनों की यह जोड़ी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी के मज़ेदार कोर्टरूम क्लैश को और भी रोचक बना रही है। सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म में सटायर और ह्यूमर का नया रंग भरते दिख रहे हैं।
19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का डबल डोज़ साबित होने वाली है।