मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की निर्देशन में बनी फिल्म ‘बयान’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में प्रीमियर के लिए चुना गया है। यह फिल्म प्रतिष्ठित ‘डिस्कवरी सेक्शन’ में जगह बनाने वाली भारत की एकमात्र फिल्म है।
फिल्म ‘बयान’ के जरिए हुमा कुरैशी ने निर्देशक के रूप में कदम रखा है। यह उनके करियर की एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। एक्ट्रेस के फैंस और इंडस्ट्री के जानकार इसे हुमा का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मान रहे हैं।
मजबूत स्टारकास्ट: चंद्रचूड़ सिंह सचिन खेडेकर परितोष संद, अविजित दत्त विभोर मयंक, संपा मंडल साथ ही स्वाति दास और मनीषा शेखावत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हाल ही में फिल्म से हुमा की पहली झलक भी सामने आई, जिसमें उनका एक गंभीर और प्रभावशाली किरदार देखने को मिला।
TIFF के डिस्कवरी सेक्शन में हर साल विश्वभर से उभरते हुए निर्देशकों की कहानियों को दिखाया जाता है। इस चयन से यह साफ है कि हुमा की ‘बयान’ को वैश्विक स्तर पर भी गंभीर सिनेमा की श्रेणी में रखा जा रहा है।
‘बयान’ के जरिए हुमा कुरैशी ने सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कहानीकार के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि उनके लिए एक नया अध्याय साबित हो सकती है।