मुंबई — बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर जहां सुर्खियों में हैं, वहीं उनका एक इमोशनल और इंसानियत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।
इस वायरल वीडियो में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम को एक दिव्यांग प्रशंसक से सांकेतिक भाषा में बातचीत करते देखा जा सकता है। फैन ना सुन सकता है, ना बोल सकता है, लेकिन इब्राहिम ने पूरे धैर्य और आत्मीयता से उससे इशारों में बात की, उसे गले लगाया और साथ में फोटो भी खिंचवाई।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इब्राहिम की संवेदनशीलता, विनम्रता और इंसानियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्टार बनने से पहले इंसान बनना जरूरी है, इब्राहिम ये साबित कर रहे हैं।” दूसरे ने कमेंट किया, “इनके अंदर न सिर्फ एक अच्छे एक्टर, बल्कि एक अच्छे इंसान की झलक दिखती है।”
इब्राहिम की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में एक दिन पहले रखी गई थी, जहां इब्राहिम ने अपने व्यवहार, विनम्रता और फैंस से जुड़ाव से सबका ध्यान खींचा।
बॉलीवुड के दर्शक अब न केवल इब्राहिम के अभिनय कौशल को लेकर उत्साहित हैं, बल्कि उनकी संवेदनशील छवि ने भी उन्हें नई पीढ़ी का एक खास चेहरा बना दिया है।