‘जॉली एलएलबी 3’ ने मारी ज़ोरदार छलांग, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-अरशद की जोड़ी का जलवा!

Jolly LLB 3
Jolly LLB 3

✅’ जॉली एलएलबी 3′ की ताबड़तोड़ कमाई: दो दिनों में 32.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
✅ अक्षय-अरशद की टक्कर: कोर्ट रूम में जजमेंट के साथ भरपूर एंटरटेनमेंट
✅ गंभीर सामाजिक मुद्दे पर कहानी: भ्रष्टाचार, नैतिकता और किसानों की ज़मीन पर केंद्रित प्लॉट

‘Jolly LLB 3’ Storms Box Office:‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर वही पुराना कोर्ट रूम ड्रामा है, लेकिन इस बार दांव और बड़े हैं, और बहस और तीखी। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की टक्कर को देखने के लिए थिएटर में भारी भीड़ उमड़ रही है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और कोर्ट रूम में बहसें दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं।

सुभाष कपूर ने निर्देशन में एक बार फिर वही कसाव और गहराई दिखाई है, जिसके लिए ये फ्रेंचाइजी जानी जाती है। उन्होंने पहले दो पार्ट की तरह इस बार भी समाज के एक गंभीर मुद्दे को फिल्म के केंद्र में रखा है—गरीब किसानों की ज़मीन को जबरन हड़पने की कोशिश और सिस्टम में फैला भ्रष्टाचार।

पहले दिन की कमाई 12.50 करोड़ रुपये रही, जो अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। ‘हाउसफुल 5’ ने 23 करोड़ के साथ टॉप पर बनी हुई है। लेकिन जो बात ‘जॉली एलएलबी 3’ को खास बनाती है, वो है इसका वर्ड-ऑफ-माउथ और कंटेंट की पकड़।

दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया और इसने 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। कुल मिलाकर दो दिन में 32.75 करोड़ की कमाई ने फिल्म को सुपरहिट की ओर बढ़ा दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार को यह आंकड़ा 50 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।

सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के रोल में फैंस का दिल जीतते हैं, तो गजराज राव का भ्रष्ट कारोबारी वाला किरदार फिल्म की गंभीरता को और गहरा बना देता है। वहीं, हुमा कुरैशी, राम कपूर, अमृता राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार भी कहानी में अपना-अपना प्रभाव छोड़ते हैं।

ये सिर्फ एक एंटरटेनिंग फिल्म नहीं है, बल्कि सिस्टम और नैतिकता से जुड़े सवाल उठाने वाली कहानी है। अक्षय का किरदार जो शुरुआत में गलत पक्ष में खड़ा होता है, उसका ट्रांसफॉर्मेशन कहानी का दिल है। वहीं अरशद वारसी की मौजूदगी फिल्म में पुराने ‘जॉली’ की यादें ताजा कर देती है।