ऑस्कर 2025 के दावेदारों में कंगुवा ने बनाई जगह, 323 फिल्मों को दिया टकराव

Kanguva made place among the contenders for Oscar 2025, gave competition to 323 films
Kanguva made place among the contenders for Oscar 2025, gave competition to 323 films

दक्षिण भारतीय स्टार सूर्या और ‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल स्टारर ‘कंगुवा’ पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म को लाउड साउंड स्कोर और दूसरे एक्टर्स के कम स्क्रीन टाइम के चलते यूजर्स ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया। हालांकि अब ‘कंगुवा’ को लेकर एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। सिरुथाई शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

‘कंगुवा’ ने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक्स (ट्विटर) पर यह खबर शेयर की है। उनके ट्वीट में दावेदारों की सूची और सूर्या के पोस्टर के साथ लिखा गया है, “ब्रेकिंग : कंगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की।” जैसे ही यह खबर सामने आई इंटरनेट पर वायरल हो गई। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई यूजर्स ने एक्स हैंडल पर ‘कंगुवा’ के मेकर्स, डायरेक्टर और इसकी स्टारकास्ट को बधाई दी है तो कई ने विजयबालन के इस पोस्ट पर फायर इमोजी पोस्ट किए हैं।

कई लोगों ने ‘कंगुवा’ के ऑस्कर में जाने पर हैरानी भी जताई है। बता दें ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म 96 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी। 350 करोड़ के बजट में बनी मूवी मेकर्स के लिए घाटे का सौदा रही। यह फैंटेसी एक्शन ड्रामा 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस मूवी से तमिल सुपरस्टार सूर्या ने दो साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।