जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों राजस्थान की खूबसूरत वादियों में अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग नवलगढ़ और जयपुर के बीच चल रही है, जहां कार्तिक न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि प्रकृति के मनोरम दृश्यों का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।
19 जुलाई को कार्तिक ने खुद कार ड्राइव कर नवलगढ़ से जयपुर का सफर तय किया और होटल रामबाग पैलेस में रुके। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की हरियाली, सुकून भरे मौसम और बारिश की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा कीं।
फिल्म के निर्माता करण जौहर भी जयपुर पहुंचे और शूटिंग के सेट का जायज़ा लिया। वहीं, अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कार्तिक की बॉन्डिंग भी चर्चा का विषय रही।
नवलगढ़ में शूटिंग के आखिरी दिन कार्तिक ने होटल के बाहर अपने फैंस से मुलाकात की, ऑटोग्राफ और सेल्फी के जरिए उन्हें खास अनुभव दिया। उन्होंने नवलगढ़ की सादगी और स्थानीय संस्कृति की दिल से तारीफ की।
फिल्म में कार्तिक के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी राजस्थान की पारंपरिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें रोमांस व कॉमेडी का दिलचस्प संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े : दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, 9 की मौत, कई लोग अब भी लापता