आदित्य नारायण से भिड़े कीकू शारदा, बोले- मेरे प्रोफेशन पर मत उठाओ सवाल!

आदित्य नारायण से भिड़े कीकू शारदा, बोले- मेरे प्रोफेशन पर मत उठाओ सवाल!
image sourace : via NDTV movie
  • ‘राइज एंड फॉल’ शो में आदित्य और कीकू में बहस
  • आदित्य ने कहा- “आपके जोक्स बदतमीजी हैं”
  • कीकू बोले- “मेरे प्रोफेशन पर मत जाओ”

Kiku Sharda vs Aditya Narayan:  रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो के ताज़ा एपिसोड में हंसी-मजाक की जगह गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। मामला तब शुरू हुआ जब होस्ट अशनीर ग्रोवर ने बेसमेंट के माहौल पर सवाल किया। कीकू शारदा ने कहा कि माहौल अच्छा है, लेकिन एक “तिकड़ी” उसे खराब कर रही है। उनका इशारा आदित्य नारायण, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा की ओर था।

इस पर आदित्य नारायण ने कीकू के अंदाज को “बदतमीजी” बताते हुए कहा कि आपके 1000 चुटकुलों में से आधे व्यंग्यात्मक होते हैं। आदित्य के इस कमेंट पर कीकू भड़क गए और जवाब में कहा- “ये तो मेरे प्रोफेशन पर हमला है। मैंने आपके 25 साल के काम को कभी नीचा नहीं दिखाया, तो आप मेरे प्रोफेशन पर मत जाओ।”

यह भी पढ़े : दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ शुरू की ‘किंग’ की शूटिंग, भावुक पोस्ट में बताया क्यों है खास

आदित्य ने बचाव करते हुए कहा कि वे भी 30 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लेकिन कीकू ने साफ कहा कि वे उनकी मेहनत और करियर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। शो का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया है।

इस शो में कंटेस्टेंट्स को ‘रूलर्स’ और ‘वर्कर्स’ में बांटा गया है। वर्तमान में अर्जुन बिजलानी, आदित्य नारायण, कीकू शारदा और अरबाज पटेल ‘रूलर्स’ के रूप में खेल रहे हैं, जबकि बाली, कुब्रा सैत और अहाना कुमरा ‘वर्कर्स’ की भूमिका निभा रहे हैं। यह शो एमएक्स प्लेयर पर रोजाना दोपहर 12 बजे और सोनी टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित हो रहा है।