- पवन सिंह ने छोड़ा शो – रियलिटी शो राइज एंड फॉल को बीच में ही अलविदा कहा
- फैंस का दिल टूटा – अचानक फैसले से निराश होकर कई फैंस ने शो न देखने का ऐलान किया
- सच आया सामने – पवन सिंह बोले, “मैं असल में कभी कंटेस्टेंट था ही नहीं”
Pawan Singh’s Sudden Exit : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने करियर का नया मोड़ लेते हुए पहली बार किसी रियलिटी शो में कदम रखा था। राइज एंड फॉल नामक इस शो ने शुरू होते ही जबरदस्त चर्चा बटोरी और पवन सिंह की मौजूदगी ने दर्शकों में उत्साह भर दिया था। शो शुरू हुए मुश्किल से 14 दिन ही हुए थे कि उनकी अदाएं और मस्ती ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
खास बात यह रही कि शो में धनश्री वर्मा संग उनकी नोकझोंक और नयनदीप रक्षित संग मस्ती को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। लेकिन ठीक उसी समय अचानक एक ऐसी खबर आई, जिसने फैन्स का दिल तोड़ दिया।
यह भी पढ़े : ‘जॉली एलएलबी 3’: कोर्टरूम ड्रामा में हंसी, गुस्सा और गहरी संवेदना
एक रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह का परिवार शो सेट पर पहुंचा और वे तुरंत शो छोड़कर चले गए। जाते-जाते उन्होंने सभी को चौंकाते हुए कहा, “मैं कभी भी शो का असली कंटेस्टेंट नहीं था, बस थोड़े वक्त के लिए जुड़ा था।”
यह बयान आते ही फैन्स में मायूसी छा गई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि अब वे यह शो बिल्कुल नहीं देखेंगे। पवन सिंह का शो छोड़ना सिर्फ राइज एंड फॉल टीम के लिए ही नहीं, बल्कि लाखों फैन्स के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।