🔹 राशि खन्ना का पीली साड़ी में स्टाइलिश लुक हुआ वायरल
🔹 सोशल मीडिया पर छाईं उनकी ग्लैमरस तस्वीरें
🔹 अपकमिंग फिल्म ‘तेलुस कडा’ की शूटिंग हुई पूरी
Raashi Khanna Slays in Yellow Saree: सोमवार को सोशल मीडिया पर अभिनेत्री राशि खन्ना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो पीले रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। फैन्स को उनका यह ट्रेडिशनल अवतार खूब पसंद आ रहा है।
इन तस्वीरों में राशि का हर पोज़ एक अलग मूड को दर्शा रहा है। कभी झुमकों पर कैमरा फोकस है, तो कभी हल्की मुस्कान के साथ उनकी आंखें बंद हैं। एक तस्वीर में वो फ्लोर पर खड़ी हैं और बैकग्राउंड की सॉफ्ट लाइटिंग उनके लुक को ड्रीमी बना रही है।
एक तस्वीर में राशि सोफे पर आराम करते हुए दिख रही हैं, जिसमें उनके हाथ क्रॉस पोज में हैं और वह कैमरे की तरफ मुस्कुरा रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने सिर थोड़ा झुकाया हुआ है ताकि झुमके का ग्लैमर साफ नज़र आ सके।
तस्वीरों के साथ राशि ने लिखा – “बस यही एक बात है, जिसमें मैं हर बार दिल हार बैठती हूं।” उनके इस शायराना अंदाज़ ने पोस्ट को और भी खास बना दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि की फिल्म ‘तेलुस कडा’ अब पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है।