मुंबई: भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ 30 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर यह खबर साझा की है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 4K डॉल्बी फॉर्मेट में री-रिलीज होगी।
8 सितंबर, 1995 को रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय में एक बड़ी हिट साबित हुई थी। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ की दमदार एक्टिंग और ए.आर. रहमान के शानदार संगीत ने इसे हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया था।
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और ए.आर. रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।”
‘रंगीला’ ने उस समय की फिल्ममेकिंग शैली को एक नया रूप दिया था। आमिर खान का चुलबुला किरदार, उर्मिला की मासूमियत और ग्लैमर, और जैकी श्रॉफ की संजीदा भूमिका ने फिल्म को यादगार बना दिया। इस फिल्म का संगीत आज भी लोगों की जुबान पर है। ए.आर. रहमान के गानों ने उस समय धूम मचा दी थी और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई।
यह भी पढ़े :सिंबायोसिस दुबई ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में मनाई पहली वर्षगांठ