बॉक्स ऑफिस पर टला बड़ा क्लेश, सिद्धार्थ की परम सुंदरी की रिलीज आगे बढ़ाई

बॉक्स आफिस पर दो एक्टरों के बीच बड़ा क्लेश टल गया है। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से टक्कर टालने के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज फिलहाल के लिए टाल दी थी। मेकर्स ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं साल की सबसे दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी ‘परम सुंदरी’। देखिए इसे 29 अगस्त से सिर्फ सिनेमाघरों में।”

‘परम सुंदरी’ का टीजर मई में रिलीज किया गया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारत के लड़के परम के किरदार में नजर आए थे, जबकि जाह्नवी कपूर को एक साउथ इंडियन लड़की सुंदरी के रूप में पेश किया गया था। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।