‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर घायल हुए सलमान, मुंबई लौटे थकान और जख्म के साथ

बैटल ऑफ गलवान
image sourace : via HINDI MID-DAY

* ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान लद्दाख में सलमान खान घायल
* सलमान ने ठंड और चोट के बावजूद शूटिंग पूरी की, अब मुंबई में अगला शेड्यूल
* फिल्म में होंगे जबरदस्त एक्शन और इमोशनल सीन्स, फैंस में बेसब्री

Salman Khan Injured During ‘Battle of Galwan’ Shoot मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में लद्दाख में चल रही अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक, माइनस 10 डिग्री तापमान और ऑक्सीजन की कमी जैसे मुश्किल हालातों में शूटिंग करते समय सलमान को हल्की चोट लग गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बिना रुके शूटिंग जारी रखी।

फिल्म के लद्दाख शेड्यूल ने टीम की फिजिकल और मेंटल दोनों क्षमताओं की परीक्षा ली। एक प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने बताया, “सलमान खान की प्रोफेशनल अप्रोच वाकई काबिल-ए-तारीफ है। वह 15 दिनों तक लगातार सेट पर रहे और हर सीन को बखूबी अंजाम दिया।”

45 दिन तक लद्दाख की असल लोकेशनों पर शूटिंग हुई है। अब सलमान खान मुंबई वाले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें हाई वोल्टेज एक्शन और इमोशनल सीन फिल्माए जाएंगे। हालांकि, चोट के चलते अब शूटिंग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। सलमान इस दौरान आराम करेंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान अभी ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट कर रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे जो मार्च 2025 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया और बाद में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई।

यह भी पढ़े :GST में बड़ा बदलाव! अब सस्ती होंगी 400 से ज़्यादा चीजें, आम जनता को बड़ी राहत

अब फैंस की नजरें ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर टिकी हैं, जो एक वॉर-ड्रामा है और सलमान इसमें एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में खासा क्रेज है, और चोट के बावजूद सलमान का शूटिंग जारी रखना, उनके डेडिकेशन को दिखाता है।