- शाहरुख खान ने पीएम मोदी की प्रेरणादायक यात्रा और अनुशासन की तारीफ़ की
- आमिर खान ने वीडियो संदेश से दी लंबी उम्र और विकास की शुभकामना
Shah Rukh & Aamir’s Heartfelt Wishes for PM Modi @75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। हर तरफ से नेताओं, कलाकारों और आम लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने-अपने अंदाज़ में प्रधानमंत्री को याद किया।
#WATCH | On PM Modi’s 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, “Today, on the occasion of PM Modi’s 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
यह भी पढ़ें:स्मृति मंधाना का कमाल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा सबसे तेज़ दूसरा शतक
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश भेजते हुए लिखा कि एक छोटे शहर से लेकर वैश्विक मंच तक का सफर बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने मोदी के अनुशासन और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि 75 की उम्र में भी उनकी ऊर्जा युवाओं को मात देती है।
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, “Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
वहीं आमिर खान ने एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भारत के विकास में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने दीर्घायु होने की शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि मोदी आगे भी देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाते रहेंगे।
मोदी का यह जन्मदिन सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा का क्षण भी बन गया है। शाहरुख और आमिर की शुभकामनाओं ने इस दिन को और भी खास बना दिया।