शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट ‘द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा की, 20 अगस्त को आएगा प्रीव्यू

आर्यन खान
आर्यन खान

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने फैंस को एक नया सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘द बार्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bards of Bollywood) का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का प्रीव्यू 20 अगस्त को जारी किया जाएगा।

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “आपने मंगा और नेटफ्लिक्स ने पूरा कर दिया….ये थोड़ा ज्यादा हो गया नहीं? पर आदत डाल लो…..क्यूंकि… द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा।” उनका यह पोस्ट काफी मजेदार और दिलचस्प अंदाज में किया गया है, जो उनके फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है।

यह प्रोजेक्ट शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बन रहा है, और यह उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर निर्देशक डेब्यू होगा। ‘द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। इस शो की कहानी के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म उद्योग की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्मों ‘किंग’ और ‘पठान 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस नए डिजिटल प्रोजेक्ट के साथ, शाहरुख खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़े :अशोक गहलोत ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को जन्मदिन की बधाई दी