नई दिल्ली। अप्रैल में इंडियन सिनेमा के दो बड़े सितारों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ये दोनों फिल्में एक हफ्ते के गैप में रिलीज हुई। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म को जहां अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया, तो वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई। ये दोनों ही फिल्में दुनियाभर में कम समय में दमदार कमाई कर रही है।
दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर नेक टू नेक कॉम्पिटिशन देखने को मिल है। हालांकि, अब सलमान की फिल्म वल्र्डवाइड कमाई के मामले में थोड़ी पीछे रह गई है। चलिए जानते हैं पीएस-2 और किसी का भाई, किसी की जान में वल्र्डवाइड अब तक कितनी कमाई हो चुकी है।
10वें दिन की कमाई कितनी रही?
सलमान खान ने चार साल बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लीड रोल में सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. हालांकि भाईजान की ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत में हैं. फिल्म के कलेक्शन में कोई इजाफी नहीं हुआ है. इसी के साथ अब ‘किसी का भाई किसी की जान’ के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में 9वें दिन के मुकाबले इजाफा हुआ है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी सडें को 4.50 करोड़ का कारोबार किया है और फिल्म की कुल कमाई अब 100. 30 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं।
हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन’ सेल्वन 2’ को 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था. अपने पहले पार्ट की तरह ही ‘पीएस 2’ को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इसी के साथ ‘पोन्नियिन’ सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के चार दिनों के भीतर वल्र्ड वाइड कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
वल्र्ड वाइड ‘पोन्नियिन’ सेल्वन 2’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार
मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म बताई जा रही ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिला.यूं कहिए कि दर्शकों ने इसे पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीक्वल में इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है. फिल्म रिलीज के बाद से दुनियाभर में धमाल मचा रही है और वल्र्ड वाइड वॉक्स ऑफिस पर भी इसने मैजिकल 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पीएस-2″ को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई पहली फिल्म “पीएस-1” को इस माइल्स स्टोन को पार करने में 3 दिन लगे थे “पीएस-2” का 4-दिन का कुल कलेक्शन लगभग 210 करोड़ (120 करोड़ घरेलू + 90 करोड़ विदेशी) होना चाहिए जो “क्कस्-1” के पहले तीन दिनों की कमाई थी।
यह भी पढ़ें : जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुलाबीनगरी के विकास में डाल दी जान