मुंबई | फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ‘सुडो’ का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता कायोज़ ईरानी ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने शांत और विनम्र स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले कायोज़ अब निर्देशन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।
बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अब उनकी एक्टिंग में वापसी की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा: “मुझे समझ आ गया है कि एक्टिंग मेरे लिए नहीं बनी। कैमरे के पीछे काम करना मेरे लिए कहीं ज्यादा सहज और संतोषजनक है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते, लेकिन अभिनय से खुद को अब दूर पाते हैं।
‘धमाका’ फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके कायोज़ अब फिल्म ‘सरजमीं’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
जहां कई दर्शकों और फिल्म प्रेमियों ने कायोज़ के इस फैसले को सराहा, वहीं कुछ फैंस उनके इस बदलाव से हैरान भी हैं। ‘सुडो’ के किरदार को भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उन्होंने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
कायोज़ ईरानी ने एक्टिंग छोड़ने का एलान किया। अब कैमरे के पीछे, बतौर निर्देशक सक्रिय। ‘सरजमीं’ से निर्देशन में डेब्यू। बोले: “अब एक्टिंग मेरे बस की बात नहीं रही।”