शास्त्रीय संगीत के गायक दर्शकों के दिल पर छा गए
जयपुर । दाधीच इंटरनेशनल ट्रेड फेडरेशन , मुंबई द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में सुर संगम 2025 का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवेश दाधीच सी ए ने बताया कि सुर संगम के इस चौथे आयोजन में देश-विदेश के गायको ने शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों के साथ ही कर घंटे तक सुरों की वर्षा की जिसमें दर्शक जमकर नहाते रहे।
जर्मनी से आई डॉक्टर गरिमा दायमा ने मधुवंती राग सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बंदिश शाम मोरे मंदिर आए और ठुमरी ओ रसिया जिया लागे ना भी सुनाया।
नई दिल्ली के जाने-माने गायक जयवर्धन दाधीच ने राग मालकौंस के साथ ही ठुमरी “का करूं सजनी आए ना बालम” सुना कर महफिल लूट ली। आरंभ में अदिति शर्मा सी ए ने कत्थक नृत्य की विभिन्न भाव भंगिमाओ के साथ जय जय श्री गणेश वंदना प्रस्तुत कर भगवान श्री गणेश की आराधना की जिसमें राग यमन में डॉक्टर गरिमा ने बंदिश गाई।
अथर्व शर्मा ने राग भूपाली पर सरगम गीत सुनाया वही खुशी दायमा ने राग पूरिया धनश्री में पैजनिया झंकार मोरी गीत प्रस्तुत किया। सिया दाधीच ने राग तिलक कमोड में नीर भरन कैसे जाऊं सखी मैं गाकर जमकर दाद बटोरी वहीं जय जोशी की महर्षि दधीचि एवं कलाकारों पर एक कविता ने भी जमकर तालियां बटोरी ।
अदिति दाधीच ने वन वन ढूंढत जाऊं गीत प्रस्तुत किया ।अथर्व दायमा ने राग यमन में आदि देव महादेव है गीत प्रस्तुत किया ,वहीं जय श्री दाधीच ने राग दुर्गा में मनमोहन जा जा होली खेले तथा प्रवीण मिश्रा ने शुद्ध सारंग राग में अपनी दमदार प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर महर्षि दधीचि के जीवन पर आधारित लघु फिल्म महादानी दधीचि का भी प्रदर्शन किया गया। फिल्म की प्रोड्यूसर शोभा दाधीच ने फिल्म के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती ,मां दधिमती और महर्षि दधीचि के चित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात फाउंडेशन के सबसे छोटे सदस्यों यूनय और युवान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह की मुख्य अतिथि पद्म श्री अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना डॉक्टर गुलाबो सपेरा थी एवं अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच थे । विशिष्ट अतिथि पूर्व ias मनोज कुमार शर्मा ,पूर्व डीजीपी मनोज भट्ट , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, पूर्व आईपीएस राजेंद्र जोशी पूर्व irs ओ पी दाधीच ,टेस्को ग्रुप के सीईओ डॉक्टर गजेंद्र त्रिपाठी, हिंदुस्तान कॉल्स के जनरल मैनेजर अनिल शर्मा, ज्योतिष आचार्य प्रेम नारायण आसोपा, एस्ट्रल के उपाध्यक्ष जितेंद्र आसोपा ,न्यूमैरोलॉजिस्ट डॉक्टर गिरिजा शर्मा तथा दाधीच समाज की अध्यक्ष अनीता दाधीच थे ।