तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, बोलीं – “मुझे अपने ही घर में शोषण का सामना करना पड़ रहा है, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए”

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी फिल्म या ग्लैमर नहीं, बल्कि उनके निजी जीवन से जुड़ी पीड़ादायक आपबीती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तनुश्री बेहद भावुक और टूटी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं।

“मेरा अपने ही घर में शोषण किया जा रहा है। मुझे पिछले 4-5 दिनों से लगातार परेशान किया जा रहा है। मेरी तबीयत बिगड़ चुकी है, मैं ठीक से कोई काम नहीं कर पा रही हूं। मैंने पुलिस को फोन किया है, वे आए थे और शिकायत दर्ज करने को कहा है। शायद मैं कल जाकर शिकायत दर्ज कराऊं।”

तनुश्री ने बताया कि उनका घर पूरी तरह अव्यवस्थित और टूटा-बिखरा हुआ है। उन्होंने कोई नौकरानी नहीं रखी, क्योंकि पहले उनके साथ नौकरानियों ने धोखाधड़ी और चोरी की घटनाएं की थीं। अब उन्हें घर के सभी काम खुद ही करने पड़ते हैं।

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

उन्होंने आगे कहा, “2018 में जब मैंने #MeToo मूवमेंट में आवाज उठाई, तभी से मेरे साथ उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ। मैं बहुत हताश हो चुकी हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”

तनुश्री ने इसके बाद एक और वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर की छत से रहस्यमयी तेज आवाजें आती हैं। वह मानसिक रूप से इस कदर परेशान हैं कि मंत्रों का जाप कर खुद को शांत रखने की कोशिश करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह समस्या बिल्डिंग मैनेजमेंट को कई बार बताई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

तनुश्री का ये वीडियो देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें मानसिक और कानूनी सहायता लेने की सलाह दी है, वहीं कुछ ने मुंबई पुलिस से तुरंत एक्शन की मांग की है।

बॉलीवुड से अभी तक किसी बड़े सितारे की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस भावुक अपील ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस जरूर छेड़ दी है – कि क्या जो लोग आवाज उठाते हैं, उन्हें बार-बार निशाना बनाया जाता है?

यह भी पढ़े :पाकिस्तान में मानसून का कहर: बादल फटा, भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 234 लोगों की मौत, हालात गंभीर