मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर किए गए खुलासे से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। लंबे समय से अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें चल रही थीं, और अब तारा के बयान ने उन अटकलों को मजबूती दे दी है।
एक इंटरव्यू में जब उनसे निजी रिश्तों पर सवाल किया गया, तो तारा ने मुस्कराते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं, हां, इतनी खुश जैसे कि चांद पर पहुंच गई हूं।”
जब यह पूछा गया कि क्या वह और उनके हमसफ़र कभी साथ बैठकर चांद को निहारते हैं, तो तारा की आंखों में चमक आ गई और उन्होंने जवाब दिया,
“हां, वो पल वाकई बेहद खास होते हैं… जैसे किसी फिल्म का सीन हो। उस वक्त सब कुछ चौदहवीं के चांद जैसा लगता है—शांत, खूबसूरत और जादुई।”
हालांकि तारा ने वीर पहाड़िया का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों और हावभाव ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपने रिश्ते को लेकर बेहद संतुष्ट हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुछ समय पहले एक फैशन शो के दौरान तारा द्वारा वीर को दिया गया फ्लाइंग किस भी उनके रिश्ते की पुष्टि जैसा माना गया। वहीं, जब तारा एपी ढिल्लन के साथ एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आईं, तो वीर का उस प्रोजेक्ट की पोस्ट पर किया गया प्यार भरा कमेंट भी सुर्खियों में रहा।
इससे पहले तारा का नाम आधार जैन के साथ जुड़ चुका है। दोनों का रिश्ता कई सालों तक चला और तारा को कपूर फैमिली के कई कार्यक्रमों में भी देखा गया। हालांकि अब आधार जैन ने अलेख आडवाणी से शादी कर ली है। इस शादी के दौरान आधार के एक कथित बयान—जिसमें उन्होंने तारा को “टाइम पास” कहा—ने विवाद खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी को गैरजिम्मेदार और असंवेदनशील करार दिया गया।
यह भी पढ़े :अमेरिका ने भारत समेत 60 देशों पर लगाया नया टैरिफ, 7 अगस्त से होंगे लागू