मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का दमदार टीजर जारी किया गया है, जिसमें सोनाक्षी एक बिलकुल नए और रौद्र अवतार में नजर आ रही हैं। उनका यह प्रभावशाली लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पिछले दिनों सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इससे उनके करियर की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। ‘जटाधारा’ का टीजर इस बात का सबूत है कि सोनाक्षी अपने अभिनय करियर में नए प्रयोग करने को तैयार हैं। करीब एक मिनट के इस टीजर में सोनाक्षी गहरी काजल, माथे पर लाल बिंदी और एक गंभीर चेहरे के साथ एक तीखी और शक्तिशाली ऊर्जा बिखेरती दिख रही हैं। उनका यह रूप उनके पिछले किरदारों से काफी अलग है।
टीजर में दिखा सोनाक्षी और सुधीर बाबू का टकराव
टीजर में सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि अभिनेता सुधीर बाबू भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हैं। दोनों के बीच तीखे संवाद और जबरदस्त टकराव फिल्म में एक्शन और ड्रामा की झलक देते हैं। कई शॉट्स में दोनों आमने-सामने भिड़ते हुए दिखाई देते हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म में शारीरिक लड़ाई के साथ-साथ भावनात्मक और मानसिक द्वंद्व भी देखने को मिलेगा।
वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी ‘जटाधारा’ एक्शन, सस्पेंस और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण पेश करने का वादा करती है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल टोन दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है। अगर फिल्म टीजर के वादे के मुताबिक रही, तो यह सोनाक्षी के लिए एक सफल तेलुगु डेब्यू साबित हो सकती है और उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ सकती है।
यह भी पढ़े :सहकारिता निरीक्षकों ने वेतन विसंगति और पदोन्नति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन