16 दिन में 3140 करोड़! ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

16 दिन में 3140 करोड़! ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
image sourace : via NDTV movie
  • 484 करोड़ के बजट में बनी, 16 दिन में कमाए 3140 करोड़
  • दर्शकों से मिला मिक्स रिव्यू, लेकिन कमाई में धमाका
  • पैट्रिक विल्सन-वेरा फार्मिगा की दमदार एक्टिंग चर्चा में

The Conjuring: हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स किसी तोहफे से कम नहीं साबित हो रही है। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 16 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 355 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। खास बात ये है कि फिल्म का बजट महज 55 मिलियन डॉलर (484 करोड़ रुपये) था, लेकिन कमाई कई गुना ज्यादा हो चुकी है।

कमाई का सफर जारी

ल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ का कहना है कि यह पिछले पार्ट्स जितनी रोमांचक नहीं है, लेकिन हॉरर लवर्स मान रहे हैं कि यह औसत फिल्मों से काफी बेहतर है। सोशल मीडिया पर कई फैंस इसे हैलोवीन सीजन की ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 500 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगी।

यह भी पढ़े : आदित्य नारायण से भिड़े कीकू शारदा, बोले- मेरे प्रोफेशन पर मत उठाओ सवाल!

स्टारकास्ट और डायरेक्शन बना ताकत

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत रही इसकी स्टारकास्ट। पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। वहीं डायरेक्टर माइकल चाव्स ने कहानी में डर और थ्रिल को बेहतरीन अंदाज में पिरोया है। यही वजह है कि दर्शक, चाहे फिल्म को फ्रेंचाइजी की बेस्ट न मानें, लेकिन सिनेमाघरों में उमड़ते भीड़ इस बात का सबूत है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस की खिलाड़ी है।