मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की आगामी फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही है।
फिल्म ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को खूबसूरती से फिल्माया गया है। जोश बरार और परम्परा टंडन की आवाज में गाए गए इस गाने के बोल गीतकार कुमार ने लिखे हैं।
Between fire and fury, the melody of love blooms. #Guzaara song out now! ❤️🔥 https://t.co/lOpusvo7sU #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarshaReleasing in cinemas on 5th Sept 2025 @rajatsaroraa #SwamyGowda @DiptiJindal #JagdeepWarring @ParamparaTandon… pic.twitter.com/wQYgtDnemz
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) August 18, 2025
ए. हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त फिल्म में एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आएंगे। एक्शन और रोमांस से भरपूर यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया