जयपुर। एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, राजस्थान के द्वारा राष्ट्रीय हैंडलूम फैशन वीक के अवसर पर ‘‘द थ्रेडस ऑफ राजस्थान और एआई ड्रिवन सस्टेनबिलिटी थू्र ग्लोबल फैशन’’ विषय पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर देशभर से अकादमिक विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, डिजाइनरों एवं उद्योग जगत के पेशेवरों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुखतया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रमेश पोद्दार, बलदेव राठी, विक्रम जोशी, बी.बी. पॉल, डॉ. शिवज्ञानम के.जे., आशीष आहुजा, अवधेष कुमार पांडे, जितेंद्र सिंह, अंजुल श्रीवास्तव उपस्थित थे। आयोजन का उद्देश्य भारत की हैंडलूम की विरासत का उत्सव मनाते हुए फैशन उद्योग में सस्टेनबिलिटी, तकनीक और रचनात्मक नवाचार के समन्वय पर चर्चा करना था।
नेशनल कांफ्रेंस में देशभर से 60 से अधिक शिक्षाविद् एवं शोधकर्ताओं ने भाग लेते हुए 43 शोध पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें प्रमुखतया टेक्सटाइल और एप्रेल के क्षेत्र में सस्टेनेबल डवलपमेंट, डिजाइन एवं मैन्युफैचरिंग में एआई-आधारित समाधान, वैश्विक फैशन परिदृश्य में टेक्नोलॉजिकल ट्रांसर्फोमेशन, शिल्प एवं डिजाइन सस्टेनेबिलिटी के लिए कम्युनिटी एप्रोच जैसे विषय शामिल रहे। एआई, नवाचार एवं सस्टेनेबिलिटी को ग्लोबल फैशन के भविष्य निर्माण तथा भारतीय पारंपरिक शिल्प संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए 17 डिजाइनरों एवं 7 उद्योग भागीदारों ने अपने संग्रह प्रस्तुत किए।
एमिटी एजुकेशन ग्रुप की चेयरपर्सन दिव्या चौहान ने सभी डिजाइनरों, प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में फैशन जगत को सस्टेनेबल प्रेक्टिस, तकनीकी नवाचार और रचनात्मक सहयोग को अपनाने का आह्वान किया, ताकि वैश्विक फैशन के भविष्य को नए आयाम दिए जा सकें। दो दिवसीय सफल आयोजन के लिए वाइस चांसलर प्रोफेसर (डा.) अमित जैन और प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डा.) जी.के. आसेरी ने डिपार्टमेंट के प्रयासों की सराहना की। एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के हैड डॉ. शम्बादित्या राज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन का संचालन डॉ. सौविक मंडल, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. प्रशस्ति और डॉ. प्रज्ञा पालीवाल ने किया।