- वृषभ टीज़र रिलीज़ – मोहनलाल का शक्तिशाली लुक चर्चा में
- योद्धा राजा का अवतार – विजुअल्स और म्यूज़िक ने फैंस को किया प्रभावित
- फैंस की उत्सुकता – सोशल मीडिया पर बढ़ा फिल्म का क्रेज
Mohanlal Vrushabha teaser: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर गया है। कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर चुके इस टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।
आर्यन खान के प्रीमियर में पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड, ग्लैमरस अंदाज़ से सबकी नजरें खींचीं
टीज़र में मोहनलाल का योद्धा राजा वाला लुक वाकई काबिले तारीफ है। भारी-भरकम कवच, तलवार और उनके गगनभेदी संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक और विजुअल्स इसे भव्यता का अलग ही एहसास कराते हैं।
Making and visuals.. 👌 ഇനി ആ Script കൂടി അടിപൊളി ആയാൽ.. 🔥😌#Vrusshabha #Mohanlal pic.twitter.com/VN1ZQR2EVV
— ചെകുത്താൻ (@_Chekuthan2255) September 18, 2025
फैंस ने सोशल मीडिया पर टीज़र को “ब्लॉकबस्टर मटेरियल” बताते हुए इसे खूब सराहा है। कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म साउथ सिनेमा की भव्यता को नए स्तर पर ले जाएगी।
वहीं, क्रिटिक्स भी इस टीज़र को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका मानना है कि मोहनलाल इस बार दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने वाले हैं। अब सभी को फिल्म की रिलीज़ डेट का इंतज़ार है।