स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित

Entries invited for freedom fighter Jawaharlal Darda Memorial Lokmat Journalism Award
Entries invited for freedom fighter Jawaharlal Darda Memorial Lokmat Journalism Award

इच्छुक पत्रकार 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

जयपुर। देश का प्रतिष्ठित लोकमत मीडिया समूह अपने संस्थापक संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजनेता स्व. जवाहरलाल दर्डा की स्मृति में राजस्थान के पत्रकारों को हर वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित करता आ रहा है. कोविड काल में यह सिलसिला बाधित हो गया था. इसे फिर से प्रारंभ किया जा रहा है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार राजस्थान मूल के पत्रकारों या राजस्थान में काम कर रहे पत्रकारों के लिए है। इच्छुक पत्रकार 28 फरवरी 2025 तक अपनी प्रविष्टि ईमेल आईडी jld.awards@lokmat.com पर भेज सकते हैं. प्रविष्टी के साथ तीन खबरें या तीन आलेख की प्रतियां या इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप संलग्न करना होगा। खबरें और आलेख यदि नाम से छपे हैं तो अति उत्तम अन्यथा संबंधित खबर या आलेख को संपादक से प्रमाणित कराना होगा. खबर के प्रकाशन की अवधि वर्ष 2017 से 2024 रखी गई है. प्रविष्टी के साथ आवेदक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भेजना आवश्यक है. तीन सदस्यीय ज्यूरी गुणवत्ता के आधार पर अंतिम निर्णय लेगी।