महुआ खुर्द स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द

अलवर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ भगवान सहाय शर्मा के निर्देशन में पौधारोपण भी किया गया गतिविधि प्रभारी सुरेश कुमार अध्यापक ने बताया की प्रतिदिन तापमान बढ़ने के कारण गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है और इस पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए इसी क्रम में आज विद्यालय में पौधारोपण किया गया।

विद्यालय में उच्च तापमान के कारण सूख रहे पेड़ पौधे और वाटिकाओं में पानी भी दिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल मीणा व्याख्याता रामकेश मीणा सुरेश कुमार अध्यापक और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे इससे पहले समाज सेवा शिविर कैंप के माध्यम से विद्यालय में 21 परिंडे लगाए गए जिससे पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके प्रधानाचार्य डॉक्टर भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि समय-समय पर पौधारोपण किया जाता रहा है और गर्मियों की छुट्टियों में भी पेड़ पौधों को पानी दिया जा रहा है।