
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) में पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों में पानी के बंटवारे के समझौते के बाद इस योजना का मसौदा तय होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जो कहा करके दिखाया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दोनों ही प्रदेशों में डबल इंजन सरकार का यह निर्णय आमजन के हित में लिया गया है। नदियों के पानी का पूर्ण सदुपयोग और बेहतर तरीके से कम लिया जा सके उसे दिशा में तेजी से कम हो रहा है। यह दोनो राज्यों के लिए एक स्वर्णिम योजना है। ईआरसीपी में पानी के बंटवारे को लेकर दोनो राज्यों की सरकारों के मध्य समझौता होने से प्रदेश के 13 जिलों में पीने के पानी सहित कृषि, वन औद्योगिक और सिंचाई के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा, जल्दी ही राज्य में 2.80 लाख हैक्टेयर में सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा, बांधों में पानी आएगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा। प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही जनहित में बडे बडे फैसले लिए जा रहें है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में ‘लेप्टोस्पायरोसिस’ की दस्तक, कोरोना से कई गुना खतरनाक