यूरो कप फाइनल : इटली और इंग्लैंड में आज खिताबी मुकाबला, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

करीब 30 दिन और 46 मैच के बाद यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट को 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली और इंग्लैंड के रूप में मिल चुकी हैं। दोनों के बीच फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12:30 से खेला जाएगा।

इटली की टीम 53 साल बाद यूरो कप ट्रॉफी जीतना चाहेगी। उसने पिछली बार यह खिताब 1968 में युगोस्लाविया को हराकर जीता था। वहीं, इंग्लैंड का यह पिछले 55 साल में पहला मेजर टूर्नामेंट (वल्र्ड कप/यूरो कप) फाइनल है।

1966 में इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। यूरोपीय देशों में 2 फाइनल के बीच यह सबसे लंबा गैप है। टीम पहली बार यूरो कप के फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम का पिछला बेस्ट परफॉर्मेंस 1996 में रहा था। तब टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी।

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के पास पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोडऩे का मौका होगा। हैरी ने इस सीजन में अब तक 4 गोल दागे हैं। जबकि, रोनाल्डो के नाम 5 गोल हैं। हैरी के अलावा स्टर्लिंग के 3 गोल हैं। बाकी सभी खिलाड़ी इनसे पीछे हैं।

यह भी पढ़ें- विम्बलडन 2021 : जोकोविच फाइनल में पहुंचे, माटेओ बेरेटिनी ने होगा कल खिताबी मुकाबला