राज्यपाल के पास बैठना भी पाप: ममता दीदी

mamta didi and ananda bose
mamta didi and ananda bose

ममता दीदी ने कहा: बुलाएंगे तो भी राजभवन नहीं जाऊंगी, सड़क पर बुलाकर ही बात करुंगी

कोलकाता। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस पर मुख्यमंत्री ममता दीदी ने शुक्रवार को तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल अगर बुलाएंगे तब भी मैं राजभवन नहीं जाऊंगी। उनके पास बैठना भी पाप है।
राज्यपाल पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वहां जघन्य अपराध हुआ है। एक महिला के आत्मसम्मान से खिलवाड़ हो रहा है। एक बार जिसकी इज्जत चली जाती है वह लौटती नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल दोबारा मुझे राज भवन बुलाएंगे तो मैं नहीं जाऊंगी। उन्हें सड़क पर बुलाऊंगी और मुलाकात करूंगी। उनकी जो कीर्ति सुनी हूं, वह देखकर ऐसा लगता है कि उनके पास बैठना भी पाप है।

इस बार मोदी सरकार खत्म हो जाएगी: ममता दीदी

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार खत्म हो जाएगी। तीसरे चरण के मतदान के बाद इस बात का एहसास भाजपा को हो गया है।

shatabdi
ममता दीदी की पार्टी की प्रत्याशी शताब्दी रॉय

बीरभूम में लोगों ने शताब्दी राय को घेरा

इधर, प्रचार के आखिरी दिन ममता दीदी की पार्टी की बीरभूम उम्मीदवार शताब्दी रॉय को प्रचार विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने पीने के पानी की समस्या की शिकायत की। लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं मिलने की भी शिकायत थी। कुछ ने विभिन्न सरकारी सेवाएं नहीं मिलने की शिकायत की। मोहम्मद बाजार के मोकदमपुर गांव में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि इस बार शताब्दी गाड़ी से नहीं उतरीं। मुस्कुराते हुए सबकी शिकायतें सुनीं। इसके बाद उन्होंने कार की खिड़की से सभी का अभिवादन किया और चली गईं।

असर चुनाव पर भी होगा: भाजपा

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बीरभूम बीजेपी के उपाध्यक्ष दीपक दास ने कहा कि शताब्दी को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुझे लगता है कि बूथ स्तर के नेता उनसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। लोग उनकी गतिविधियों और भ्रष्टाचार के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इसका असर चुनाव में पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:मोदी चुनाव जीते तो ये योगी जी को भी निपटा देंगे : अरविंद केजरीवाल