चिकित्सा संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर व सुलभ उपचार मिले : डॉ. देवेन्द्र चौधरी

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए मेडिकल ऑफिसर्स को ‘सांस कार्यक्रम की दी ट्रेनिंग

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिला परिषद् के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़, डीएसी संदीप कुमार एवं समस्त सीएचसी-पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर्स उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने समस्त मेडिकल ऑफिसर्स को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी विभाग के तय नियमों से कार्य करे। क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए कर्मी अपना कार्य समय पर निष्ठा से करें।

चिकित्सा संस्थान में नियमित साफ-सफाई रखें ताकि इलाज करवाने के लिए आने वाला मरीज को बेहतर वातावरण मिले। हमारा प्रयास करना चाहिए आने वाले प्रत्येक मरीज को सुलभ व बेहतर उपचार मिले। उन्होंने कहा कि हमें अपने काम के साथ-साथ समस्त कार्मिकों के कार्य की मॉनिटरिंग भी करनी होगी। प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सा संस्थान में समय से आए और बेहतर कार्य करें। हमें अच्छी से अच्छी सेवा देने का प्रयास करना चाहिए। राजस्थान सेवा नियम को ध्यान से पढ़े और विभागीय आदेश की पालना करें।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि सभी कार्मिक अपना व्यवहार सही रखे। योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपना दृष्टिकोण सही रखे। नए आने वाले कार्मिकों का सही मार्गदर्शन करे ताकि नए कार्मिक उन्हें देखकर बेहतर कार्य करना सीख सकें। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार जितना सहयोगात्मक रहेगा, तो आपको देखकर सीख रहा कार्मिक उतना ही कार्यशील बनेगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने कहा कि जिले में अगर कोई मातृ मृत्यु या शिशु मृत्यु होती है, तो उसकी सूचना दी जाए। जिले शत-प्रतिशत नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन लगे, हमारा यह प्रयास रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें-दोस्त के जन्मदिन पर दोस्त ने किया रक्तदान