
पटना । बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में सात विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने सभी विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई है।दरभंगा के संजय सरावगी,बिहारशरीफ से भाजपा के विधायक सुनील कुमार,जाले के जिवेश मिश्रा,साहेबगंज के राजू सिंह, सिकटी के विजय मंडल,रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्रिपद की शपथ ग्रहण की है।
मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देने को लेकर कहा कि पार्टी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का फॉर्मूला है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।