जैसलमेर में मिसाइलनुमा वस्तु गिरने से धमाका, जिले में अलर्ट जारी

मिसाइलनुमा
मिसाइलनुमा

जैसलमेर/पोकरण। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच जैसलमेर जिले में शनिवार अलसुबह एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भागू का गांव के पास शकूर खान की ढाणी में सुबह करीब 4:30 बजे तेज आवाज के साथ मिसाइलनुमा वस्तु गिरने से लगभग 10 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा बन गया। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके के साथ मलबा करीब 5 किलोमीटर तक फैल गया और चारों ओर धुआं छा गया। सुरक्षा के लिहाज से जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शी शकूर खान ने बताया कि एक के बाद एक तीन तेज धमाके हुए, जिससे उनके खेत, घर और ढाणी के आस-पास मशीनरी और टुकड़े गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और सेना को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सेना की जांच टीम को सूचित किया। सेना ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद ढाणी और आसपास के ग्रामीणों में जबरदस्त देशभक्ति का माहौल देखा गया। लोगों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए और सेना पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे देश के साथ खड़े हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि यह पाकिस्तान की ओर से दागा गया ड्रोन या मिसाइल हो सकता है।

इससे पहले शुक्रवार रात को भी पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बाड़मेर और पोकरण में ड्रोन अटैक की खबरें सामने आई थीं। बालोतरा क्षेत्र में भी मिसाइल जैसी कोई वस्तु गिरने की बात कही जा रही है। घटनाओं को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। बाड़मेर कलेक्टर ने सुबह अलर्ट हटाया, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं मानी जा रही है।

Advertisement