
जयपुर, राजभवन में अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसायटी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को सेठ आनन्दी लाल मूक बधीर विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओ के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया, साथ ही सेठ आनन्दी लाल के मूक बधीर विद्यार्थी प्रह्लाद ने राजपाल कलराज मिश्र का चित्र भेट किया,
अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि ज्ञापन में मूक बधीर विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनवाने की मांग रखी है स्कूल की सीटें बढ़े इसके लिए भी मांग रखी,

ज्ञापन भेट करते समय भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल गुप्ता, हैनिमैन चेरेटबल मिशन सोसाइटी के सचिव मोनिका गुप्ता, मूक बधीर विद्यार्थियों की अध्यापिका अम्बिका वैष्णव व विद्यार्थी खुशी, वंदना, कृष्णा ,आरती, राहुल, रोहित ने राज्यपाल से भेंट की
यह भी पढ़ें-जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन