फैंस ने पूछा शाहरुख से रिटायर्ड होने का सवाल तो सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब…

shahrukh khan

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर जब शाहरुख खान से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा, जिसका किंग खान ने करारा जवाब दिया हैं।

जब एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल पूछा, आपको क्या लगता है कि आपके रिटायर होने के बाद सुपरस्टार कौन होगा? तो शाहरुख खान ने कहा, मैं एक्टिंग से कभी संन्यास नहीं लूंगा…मुझे निकाल दिया जाएगा… मैं पहले से और ज्यादा हॉट हो जाऊंगा…और फिर इंडस्ट्री में वापस आ सकता हूं! इस जवाब से शाहरुख के फैंस काफी खुश हैं।

आपकों बता दें कि ट्विटर पर आस्क एसआरके ट्विटर सेशन में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेता शाहरुख खान को टैग कर सकते हैं और अपने मन से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। इन सवालों का जवाब शाहरुख खान खुद देते हैं।  शाहरुख खान की फिल्म पठान इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब धूम मचाई है।