किसान दिवस : “चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार” से सम्मानित हुए किसान

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में देश के पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज किसान दिवस मनाया गया। कृषि विश्वविद्यालय ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर प्रो.आर.पी.सिंह कुलपति ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा चौधरी चरण सिंह जी द्वारा कृषि एवं किसान हितों के लिए किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने एवं उनके योगदान को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में “चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार” शुरू किए गए हैं।

गतवर्ष 2020 में यह घोषणा की गई थी की विश्वविद्यालय प्रभार वाले सभी 6 जिलों के प्रगतिशील किसान को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से सूचना लेकर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार करने वाले किसानों का चयन, विश्वविद्यालय कि 3 सदस्य उच्च स्तरीय कमेटी जिसमे की निदेशक प्रसार, निदेशक अनुसंधान एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बीकानेर थे, द्वारा किया गया

यह भी पढ़ें-बीजेएस में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ