शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच

Farmers march from Shambhu border to Delhi
Farmers march from Shambhu border to Delhi

प्रदर्शन हुआ उग्र, हरियाणा पुलिस ने तीसरे बैरिकेड पर रोका, पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ा

पटियाला। पिछले नौ महीने से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली मार्च शुरू कर दिया। लगभग 101 किसानों ने शंभू बॉर्डर पर स्थित दो बैरिकेड्स पार कर अंबाला की ओर कूच किया। लेकिन हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री बलों ने तीसरे बैरिकेड पर उन्हें रोक दिया।

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे हैं। हरियाणा सरकार ने उनके मार्च को मंजूरी नहीं दी, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने मार्च शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

शंभू बॉर्डर : यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। सीमेंट की दीवारें बनाई गई हैं, और पुलिस व पैरामिलिट्री के करीब 1,000 जवान तैनात हैं। वज्र वाहन और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

खनौरी बॉर्डर : यहां 13 पुलिस कंपनियां, CRPF और BSF की एक-एक कंपनी तैनात हैं। क्षेत्र में 3 JCB मशीन, वाटर कैनन, वज्र वाहन और पुलिस बसें लगाई गई हैं। कुल 30 किमी के दायरे में तीन स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है।