
समराला। आज बीकेयू कादियां के किसानों ने समराला के माछीवाड़ा रोड पर स्थित फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के बाहर रोड जाम कर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने खन्ना नवां शहर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस धरने के कारण खन्ना नवां शहर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समराला से माछीवाड़ा और रोपड़ से गढ़ी पुल नहर के किनारे सड़क पर पांच-पांच फुट तक झाड़ियां उग आई हैं, जिसके कारण हादसों में कई जानें जा चुकी हैं और इस संबंध में हमने कई बार रेंज अधिकारी शमिंदर सिंह को कार्रवाई करने के लिए कहा है, लेकिन वन रेंज अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं, पवात गांव के पास वन विभाग की जमीन पर अवैध शराब का ठेका भी खुला हुआ है।
हमने इस संबंध में भी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वन रेंज अधिकारी का हमारे प्रति व्यवहार ठीक के नहीं है। हमने चार दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज हम सड़क जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम यह धरना जारी रखेंगे।