
बाडमेर, किसान जैविक एवं प्राकृतिक तरीके से बागवानी एवं सब्जी उत्पादन के लिये किसान अच्छे बीजो का चयन कर बुवाई करे अधिक ताकि उत्पादन हो जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। उक्त सम्बोधन सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी (श्योर) बाडमेर द्वारा संचालित सतत ग्वार परियोजना के तहत ग्राम माडपुरा बरवाला में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारम्परिक एवं जैविक खेती ,किट प्रबंधन, कृषि वानिकी पोधारोपण तथा अच्छे बीजो के चयन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र दांता गृह विज्ञान विशेषज्ञ रेखा दांतवानी किया।
दांतवानी ने बताया कि कम लागत में अधिक उत्पादन कर किसान आर्थिक लाभ के साथ ही परिवार को स्वास्थ्य लाभ भी दे सकते है। दांतवानी ने वर्तमान समय में होनी वाली प्रमुख सब्जियों एवं फलो एवं उनमें होने वाले रोगों के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक लक्ष्मी खत्री ने बताया कि किसानो की क्षमता वर्द्वन हेतु परियोजना क्षेत्र में गांव स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कर किसानो को उन्नत कृषि के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
खत्री ने किसानो से आवहान किया कि वे जानकारी लेकर बदलाव करे ताकि आय में वृद्वि हो।। कार्यक्रम में 20 महिला कृषकों सहित 35 किसानो ें ने भाग लिया। कार्यक्रम सहायक हनीफ खां रहुमा ने परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने का आवहान किया। रहुमा ने आये हुऐ प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।