राजस्थान फाउंडेशन और रूमा देवी फाउंडेशन की सह-भागीदारी में आयोजित हुआ राजस्थानी फैशन शो

नई दिल्ली/जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान फाउंडेशन और रूमा देवी फाउंडेशन की सह-भागीदारी में आयोजित हुए फैशन शो में एप्लीक वर्क ,एंब्रॉयडरी वर्क, अजरख प्रिंट सहित विभिन्न प्रकार की अलग-अलग दस्तकारी कलाओं से तैयार उत्पादों का माँडल्स के साथ रैंप पर शानदार प्रदर्शन किया गया।

फैशन शो में राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने आर्टिजनों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राजस्थानी पोशाक हमारी संस्कृति का मुख्य अंग है, इसी संस्कृति को बचाने एवं आगे बढ़ाने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी के साथ मिलकर हम कामयाब हो रहे हैं। इस फैशन शो से आर्ट, कल्चर एंड हेरीटेज को नई पहचान के साथ ग्रामीण कलाकारों को नई ऊंचाइयां मिलेगी। कलाकारों की हौसलाअफजाई के लिये वे खुद भी फ़ैशन शो के लिये रैम्प पर उतरे।

वाइट ऑन वाइट कलेक्शन रहा आकर्षक, डॉ. रूमा देवी के साथ ग्रामीण महिलाए रैम्प पर आई नजर : शो मे वाइट एंड वाइट पैटर्न में तैयार कलेक्शन जैसे ही रैम्प पर उतरा तो मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी। वहीं ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ग्रामीण हस्तशिल्पी महिलाओं ने वेस्टर्न कलेक्शन के ऊपर अपने हुनर के जरिए की गई कशीदाकारी और राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा में तैयार दस्तकार महिलाओं ने फैशन डिजाइनर रूमा देवी के साथ रैंप वॉक करने आत्मविश्वास से लबरेज अपने कदम चलाए तो एक-बारगी रंग बिरंगे दर्शय ने सबका मन मोह लिया।

‘महिला हस्तशिल्पियों ने किया क्राफ्ट का लाइव डेमो : राजधानी नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित हुए इंडिया स्टाइल फैशन वीक में फैशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी के साथ ग्रामीण क्षेत्र से आए दस्तकारों ने अपनी कला को नजदीकी से समझाने, राजस्थान की कला को बढ़ावा देने के लिए लाईव डेमों स्टेशन के माध्यम से कला का प्रदर्शन किया गया।जिसमें देश के कई नामी मंचों और फैशन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को अपने हाथ की कला से प्रशिक्षण दिला चुकी दक्ष आर्टिजन सुगङी देवी,उनके साथ मगी देवी, सजनी देवी,परमेश्वरी और धनेश्वरी ने एप्लिक वर्क, एंब्रॉयडरी वर्क के अलग-अलग स्टाइल में होने वाले काम को लाईव डेमो स्टेशन के माध्यम से प्रदर्शन कर समझाया ।

इंडिया स्टाइल फैशन वीक की कोरियोग्राफी बॉलीवुड के जाने-माने शो डायरेक्टर कौशिक घोष द्वारा की गई। इस दौरान शो में जीवीसीएस संस्थान के सेक्रेटरी विक्रम सिंह, रूमा देवी फाउंडेशन से शो कॉर्डिनेटर नैंसी सिंगला, मास्टर आर्टिजन टिकुराम कड़ेला, पूजा शर्मा सहित दिल्ली व एनसीआर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ मीडियाकर्मी व कई ब्लोगर्स उपस्थित रहे।