
पहली व दूसरी डोज से वंचित लगवाएं कोविड टीका, आमजन मास्क लगाएं व सोशल डिस्टिेंसिंग की पालना करें
श्रीगंगानगर। तीसरी लहर की आशंका के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे यथाशीघ्र कोविड टीका लगवाएं। जिन्होंने अब तक पहली डोज नहीं लगवाई है या जिनकी दूसरी डोज ड्यू है वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं ताकि कोविड से बचा जा सके। नजदीकी जिलों में कोविड के केस आने पर विभाग ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टिेंसिंग की पालना करेंं और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डाल लें।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिले में 14 लाख 73 हजार 263 नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन लगाई जानी थी, जिनमें से 13 लाख नौ हजार 974 लोगों ने पहली डोज लगवा ली है। यानी करीब 90 फीसदी नागरिकों ने पहली डोज लगवा ली है और केवल 10 फीसदी नागरिक ही पहली डोज लेने से वंचित रह गए हैं। इन्हें तत्काल पहली डोज लगानी चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में कोविड केस बढ़ सकते हैं। वहीं छह लाख 60 हजार 779 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई है।
जिले में अब भी तीन लाख 54 हजार 66 नागरिक ऐसे हैं, जिनकी द्वितीय डोज की तारीख आ चुकी है लेकिन उन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया है। यानी उनको पहली डोज लगवाए निर्धारित अवधी 84 (कोविशिल्ड) या 28 (कोवेक्सिन) दिन पूर्ण हो चुके हैं। जिन नागरिकों की दूसरी डोज ड्यू हो चुकी है वे तत्काल नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया है, अब पहली डोज से महज एक फीसदी लोग टीकाकरण से वंचित है।
खण्डस्तर पर पदमपुर में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है, यहां केवल सात फीसदी लोग पहली डोज से वंचित है। सबसे कम श्रीगंगानगर खण्ड में टीकाकरण हुआ है, यहां अब भी 21 फीसदी लोग पहली डोज से वंचित है। विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि आमजन यथाशीघ्र कोविड टीकाकरण करवाएं ताकि कोविड की संभावित तीसरी लहर से लडऩे में मदद मिले। साथ ही विभागीय फेसबुक पेज आईईसी हेल्थ डिपार्टमेंट एसजीएनआर पर जाकर आमजन को जागरूक करने में विभाग का सहयोग करें एवं हर ताजा अपडेट भी प्राप्त करें।