डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी देश में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं लेकिन केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाएं बलवती हो रही हैं। इसके मद्देनजर केंद्र ने कोरोना प्रोटोकाल को लेकर देश भर में नई गाइडलाइंस जारी कर दी और इसकी अवधि को भी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को राज्यभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से नाइट कफ्र्यू व वीकेंड लाकडाउन का ऐलान किया। अब रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी। मुख्यमंत्री विजयन ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का कारण ओणम को बताया और कहा कि संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़त को लेकर राज्य में जारी कोरोना पाबंदियाों को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कफ्र्यू भी लागू है।
यह भी पढ़ें-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 45,083 नए मामले सामने आए, 460 लोगों की मौत