
इस साल टी-20 वल्र्ड कप भारत की मेजबानी में अक्टूबर महीने में होने वाला है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि उन्हें वीजा को लेकर भारत सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से कहा कि यदि वीजा को लेकर भारत सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती है, तो टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर देना चाहिए।

आईसीसी भी लगातार टूर्नामेंट की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। यदि साल के आखिर में भारत टूर्नामेंट कराने में सक्षम नहीं होता है, तो आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप को शिफ्ट कर देगा। इसके लिए यूएई को ऑप्शन के तौर पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में इशान, सूर्यकुमार, पंत को मौका