
बेंगलुरु। भारत के स्वदेशी ई-कॅमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आगामी 9वें द बिग बिलियन डेज़ के दौरान ग्राहकों के लिए रोमांचकारी घोषणा कर त्योहारों के अवसर पर हर्षोल्लास का माहौल बनाने की तैयारी कर ली है। इस साल द बिग बिलियन डेज़ का आयोजन पहले से बेहतर तरीके से तथा पहले से भी बड़े पैमाने पर होगा जिसमें फ्लिपकार्ट के लाखों विक्रेता तथा हजारों ब्रैंड्स प्रत्येक भारतीय खरीदार के लिए लाखों उत्पादों की विस्तृत रेंज शानदार कीमतों पर पेश कर रहे हैं। इसके अलावा, ग्राहकों का रोमांच पहले ही बढ़ाने के इरादे से इस साल सेल प्राइस लाइव और प्री बुक जैसी इनोवेटिव पहल भी की गई है, जिसके चलते उन्हें प्रमुख इवेंट से पहले ही द बिग बिलियन डेज़ कीमतों का लाभ मिलेगा।
ग्राहकों को पहली बार इमर्सिव शॉपिंग अनुभव कराने के लिए, फ्लिपकार्ट ने वीडियो कॉमर्स के जरिए फैस्टिव डील्स भी घोषित की हैं और साथ ही, इंटेरेक्टिव 3डी डिस्कवरी अनुभव के मार्फत पहली बार वर्चुअल वर्ल्ड भी लॉन्च किया है। इस साल, द बिग बिलियन डेज़ की अवधि में नए लॉन्च, गेम्स, इंटरेक्टिव वीडियो, लाइव स्ट्रीम्स के अलावा गेमिफिकेशन के जरिए ग्राहकों को मिलेगा रिवार्ड्स तथा कूपन का लाभ।

मंजरी सिंघल, सीनियर डायरेक्टर – कस्टमर, ग्रोथ एंड इवेंट्स, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”द बिग बिलियन डेज़ ऐसा शॉपिंग फेस्टिवल है जिसका पूरे देश को हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है, और हम अपने सभी पार्टनर्स, सैलर्स तथा कस्टमर्स के सहयोग से इसे पहले से बड़ा और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जहां एक ओर सभी की निगाहें द बिग बिलियन डेज़ पर टिकी हैं, वहीं फ्लिपकार्ट में हमारा पूरा ज़ोर इस बात पर है कि भारतभर के ग्राहकों को इस दौरान पहले से ज्यादा लाभकारी शॉपिंग अनुभव मिले और उनके मनपसंद प्रोडक्ट्स आसानी से उनके घरों तक पहुंच सकें। इस साल हमने अपनी ऍप पर भी नई तथा आकर्षक पेशकश घोषित की हैं जो द बिग बिलियन डेज़ की औपचारिक शुरुआत से पहले ही उपलब्ध होंगी और इस तरह हमारे ग्राहकों को अपने मनपसंद ब्रैंड्स तथा प्रोडक्ट्स को हासिल करने के लिए ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना होगा। गेमिफिकेशन से लाइव कॉमर्स ऑफर्स तक, हमारे ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ अवश्यक होगा।”
धीरज अनेजा, एसवीपी एवं हैड, फ्लिपकार्ट पेमेंट्स ग्रुप ने कहा, ”फ्लिपकार्ट फिनटैक का ज़ोर भारत को किफायती पेशकश तक पहुंच का लाभ दिलाना है। त्योहारी सीज़न ही वह समय होता है जब ग्राहक सबसे ज्यादा कीमती और बहुप्रतीक्षित खरीदारी करने में जुटते हैं। फ्लिपकार्ट का मकसद अपने ग्राहकों के लिए किफायत तथा पेमेंट्स सॉल्यूशंस के जरिए क्रेडिट और सुविधाजनक चेकआउट अनुभव सुनिश्चित करना है। हमारा मानना है कि ऐसे प्रयासों से ही द बिग बिलियन डेज़ जैसे इवेंट उनके लिए अधिक रोमांचकारी और लाभकारी साबित होंगे।”
इस साल, फ्लिपकार्ट ने देशभर में त्योहारी उल्लास का संचार करने के लिए, मनोरंजन और खेल-कूद की दुनिया से जुड़े भारत के सबसे बड़े सितारों के साथ मिलाया है जिनमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और एम एस धोनी शामिल हैं।