पांचवां सम्पूर्णता समागम चड़दी कला से संपन्न

कथा-कीर्तन से संगत हुई निहाल

श्रीगंगानगर। पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला जन्म शताब्दी को समर्पित 5वीं लड़ी श्री सहज पाठ साहिब जी का सम्पूर्णता समागम का आयोजन श्री सहज पाठ साहिब धर्म प्रचार कमेटी श्रीगंगानगर राजस्थान द्वारा रविवार को प्रात: 10 बजे किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगत पहुंची।

गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि बाबा सुखदेव सिंह भुच्चो वालों के आशीर्वाद से यह समागम एक बजे तक चलना था, लेकिन संगत में उत्साह के कारण समागम दो बजे तक चला, जिसके उपरांत गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया।

समागम में विशेष तौर पर श्री दरबार साहिब तरनतारण से भाई अमृतपाल सिंह पहुंचे और कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। उनके अलावा गुरूद्वारा शहीदां से भाई दलीप सिंह धुरी व हजुरी रागी भूपेन्द्र सिंह कमल ने भी कथा कीर्तन किया। सरबत के भले के लिए अब 6वीं लड़ी श्री सहज पाठ साहिब आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि समागम शुरू होने से पहले ही संगत के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो समापन तक जारी रहा। समापन अवसर पर टिम्मा ने समूची सिख संगत से अपील की कि वे सिख विरोधी ताकतों से पूरी तरह से सचेत रहे।

साथ ही उन्होंने श्री गुरूग्रंथ साहिब जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की अपील की। समापन के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया। सेवादारों ने भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई। किसी ने लंगर वितरित करने, तो किसी ने लंगर बनाने में अपना योगदान दिया। समागम के सफल आयोजन में सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन राजस्थान, श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, शहीदी सेवक जत्था, निष्काम सेवक जत्था व बाला प्रीतम निष्काम सेवा समिति का भी विशेष सहयोग रहा।

लंगर सहित अन्य सेवाओं में सुखदेव सिंह पंछी, अंग्रेज सिंह, दविंदर जीत सिंह, सुखचरण सिंह पंछी, सुरेन्द्रपाल सिंह सुमाना दिल्ली, भूपेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह बोगल, देवेन्द्र सिंह बोगल, केएस भाटिया, दलजीत कौर इंदौर, मंजीत सिंह सूरत (गुजरात), जगदीप सिंह (उत्तरप्रदेश), लवप्रीत सिंह, कुलविंद्र सिंह, गुराप्रीत सिंह सिद्धू, देव सिडाना, आकाश खुराना आदि ने योगदान दिया।

यह भी पढ़ें-आमजन की समस्याओं के समाधान लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध-उच्च शिक्षा मंत्री