
कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शहजादा की बॉक्स ऑफिस पर भले ही शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन दर्शकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने आईएमडीबी रेटिंग्स में भी दमदार रेटिंग हासिल की है।
शहजादा को फिल्म पठान, बाहुबली 2, दंगल और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म की शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन फिल्म का जादू आईएमडीबी पर देखने को मिला है।
फिल्म शहजादा को कुल आईएमडीबी रेटिंग 9 मिली है। कुल 10,060 यूजर्स में से 66.7% आईएमडीबी यूजर्स ने फिल्म को 10 की रेटिंग दी है तो, 18.1% लोगों ने 9% रेटिंग दी। 8.3% को 8 और 5.3% को 1 रेटिंग मिली है। इस प्रकार इस फिल्म की कुल औसत रेटिंग 9 है।