वित्त समिति की बैठक सम्पन्न सर्व सम्मति से पारित किये 3 प्रस्ताव

वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई
वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ईसी मीटिंग हाॅल में वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत वित्त समिति सदस्य पार्षद बाबूलाल शर्मा, भंवरलाल मालाकार, अक्षत खूटेंटा, लक्ष्मण नूनीवाल, रामबाबू रावत, मती सुमन गुप्ता राजवंषी, कार्यवाहक सचिव वित्त समिति रोहित पाराषर, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता नितिन शर्मा, सहायक अभियन्ता प्रोजेक्ट राजेष कुमार मीना एवं अखिलेष ओझा उपस्थित रहे।

वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई
वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई

बैठक में 3 प्रस्ताव रखे गये। जिसके अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर के लिये बैकहाॅ एक्सकेवेटर लोडर आपूर्ति कार्य का प्रस्ताव सर्व सम्मति से कमेटी द्वारा पारित किया गया। इसके साथ ही द्वितीय प्रस्ताव घर-घर कचरा संग्रहण सफाई शुल्क के संबंध में रखा गया जिसके अन्तर्गत वित्त समिति के सदस्य लक्ष्मण नूनीवाल ने फर्म के प्रतिनिधियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सही माॅनिटरिंग करने की बात कही।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की रेन्डम जांच की जाये जिससे यह पता किया जा सके कि सभी घरों से कचरा उठ रहा है कि नहीं। इसके अतिरिक्त सफाई शुल्क को अन्य जोनों में भी लागू करने की बात कही। इसके अतिरिक्त राजस्व अधिकारी मुख्यालय द्वारा रखे गये प्रस्ताव को भी सर्व सम्मति से पारित किया गया।

वित्त समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा हिंगौनिया गौषाला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने बड़ी गहनता से देखा। उन्होंने गायों की स्थिति, मेडिकल ट्रीटमेंट, छाया की व्यवस्था, सूखा एवं हरे चारे की व्यवस्था संबंधी आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।