वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 22 जुलाई को पेश कर सकती हैं बजट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण तोड़ेंगी मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके 9 अगस्त तक चलने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनडीए 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट 22 जुलाई को लोकसभा में पेश कर सकती हैं।

सीतारमण का संसद में लगातार सातवां बजट

सीतारमण इस बार संसद में लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का लगातार छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी, 2024 को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण पर विश्वास जताए हुए एक बार फिर उन्हें वित्त मंत्री बनाया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण पर विश्वास जताए हुए एक बार फिर उन्हें वित्त मंत्री बनाया है। मोदी 2.0 के कार्यकाल में भी सीतारमण के पास वित्त मंत्रालय की ही जिम्मेदारी थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ ने वित्त मंत्री से मुलाकात की

इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। वित्त मंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने राजधानी नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय कार्यालय) में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज देश का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी, जो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है। कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

यह भी पढ़ें:भारतीय सेना को मिले 120 स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन नागस्त्र